“सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा”, “जिंदगी एक है, सुरक्षा अनेक है”
जगतपुर, रायबरेली-सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सभी जिम्मेदार वचनबद्ध है और समय-समय पर यातायात पखवाड़ा एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इसी क्रम में राना बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज शंकरपुर के प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार एवं कालेज के शिक्षको जगतपुर पुलिस ने इंटर कॉलेज में संयुक्त रूप से सेमिनार का आयोजन किया। जगतपुर कोतवाल पंकज त्यागी मुख्य अतिथि रहे। पुलिस ने छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी । सड़क हादसों के कारणों , बरती जाने वाली सावधानियो और दुर्घटना से बचाव के बारे में बताया।
शनिवार को शंकरपुर कालेज और पुलिस की ओर से एक विशेष सड़क सुरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। यातायात सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने सहभागिता की। प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी ने छात्रों को सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओ को पालन करने के लिए कहा। बताया कि आज के समय में अधिकांश सड़क हादसे लापरवाही, नशा,ओवरस्पीड, मोबाइल फोन के उपयोग और हेलमेट/सीट बेल्ट न लगाने के कारण हो रहे हैं। छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने के साथ-साथ अपने परिवार व समाज में भी इस बारे में जागरूकता फैलानी चाहिए।बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना और कार में सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। सड़क पार करते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने तथा फुटपाथ या ज़ेब्रा क्रॉसिंग का ही प्रयोग करने की बातें बताई। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस लगातार क्षेत्र में नियमित रूप से जागरूकता अभियान चला रही है ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। छात्र- छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत गीतों से किया। बालिकाओं ने सरस्वती वंदना भी प्रस्तुत किया सभी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर उनको फूल माला समर्पित किए।
सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों के तहत बच्चों ने नाटक, कविता, स्लोगन, पोस्टर भी बनाया।
बच्चों के कार्यक्रम ज़ेबरा क्रॉसिंग का महत्व”, “ट्रैफिक लाइट की कहानी”, “हेलमेट मेरा दोस्त”, “फोन से दूर, सड़क के पार” ,
“रुक-रुक कर चलो, आगे-आगे बढ़ो” या “हेलमेट पहनो, सुरक्षित रहो” सहित विभिन्न कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। इस मौके पर कॉलेज के समस्त शिक्षक शिक्षिकाए एवं स्टाफ मौजूद रहा।
अनुज मौर्य/एडवोकेट मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट


