मंण्डल अध्यक्ष थाने के घेराव कि दी चेतावनी
लालगंज( रायबरेली) सरेनी थाने के उपनिरीक्षक पंकज राज शरद की ओर से भाजपा पदाधिकारियों के साथ की गयी बदसलूकी के मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक को सौंपी गयी है।आज सरेनी थाना परिसर में दोनों पक्षों के बयान श्री पाठक की ओर से दर्ज किए गये।सभी की निगाहें इस प्रकरण पर लगी हुई हैं कि इस बार वर्दी के रौब की विजय होती है या सत्ता की हनक बरकरार रहती है।हालांकि ज्यादातर लोगों का मानना है कि थाने में उन्हीं को सम्मान मिलता है जो वर्दीधारियों की कमाई करवाते हैं।यही वजह है कि आम आदमी थाना परिसर में जाने की कौन कहे,उस तरफ देखना तक पसंद नहीं करता जबकि चोर, माफिया,लुटेरे बेखौफ़ थाने में जमा रहते हैं।थाने की नाक के नीचे ही कच्ची शराब बन व बिक रही है।अपराधी छुट्टा घूम रहे हैं किंतु पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
सत्ता की हनक व खाकी का रौब एक-दूजे पर दोनों भारी
964 views
Click


