प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों की आयु सीमा बढ़ाने के लिए लिए सदर विधायक ने मुख्यमंत्री से की भेंट
रायबरेली: सदर विधायक अदिति सिंह ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें आगामी उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएसी, जेल वार्डर, एसएसएफ एवं फायरमैन सिपाही भर्ती में ऐसे अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की विशेष छूट देने की मांग की गई है, जो वर्ष 2018 की अंतिम भर्ती में सम्मिलित हुए थे और अब आयु सीमा पार कर चुके हैं।
विधायक सदर ने पत्र में अवगत कराया कि कोविड-19 महामारी एवं प्रशासनिक कारणों से लम्बे समय तक भर्ती प्रक्रियाएं बाधित रहीं, जिसके कारण बड़ी संख्या में योग्य अभ्यर्थी अब आयु सीमा पार कर चुके हैं और आगामी भर्तियों से वंचित हो सकते हैं।
विधायक सदर ने मुख्यमंत्री से मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए इन अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की आयु सीमा में विशेष छूट देने का आग्रह किया। जिसका सीधा लाभ प्रदेश के लाखों युवाओं को प्राप्त होगा।जिस पर मा० मुख्यमंत्री जी ने आश्वाशन दिया कि शीघ्र ही प्रदेश के युवाओं के हितों को दृष्टिगत रखते हुए फैसला लिया जाएगा