हमीरपुर सदर विधायक को सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर दी जान से मारने की धमकी

8664

भरुआ सुमेरपुर, हमीरपुर। ग्राम पंचायत टेढा के मजरा इसुली के रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से सदर विधायक को मारने की पोस्ट डाल कर सनसनी पैदा कर दी है।

सदर विधायक ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया है। अभी वह प्रदेश से बाहर हैं। वापस आने के बाद कार्यवाही करेंगे।

ग्राम पंचायत टेढा के मजरा इसुली निवासी सिरफिरे अन्नी भाई उर्फ शिवा पंडित यूपी 91 ने फेसबुक में लिखा है कि मैं बादशाह हूं अपनी झोपड़ी का। किसी का गुलाम नहीं। खलनायक शिवा पंडित।

उसने पोस्ट डालकर लिखा है कि उसकी गन मर्डर करने के लिए तैयार है। सदर विधायक की हत्या करूंगा अथवा खुद मर जाऊंगा। इस पोस्ट के बाद सनसनी फैल गई है।

सदर विधायक डा मनोज कुमार प्रजापति ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को अवगत करा दिया है। अभी वह प्रदेश से बाहर हैं। मुख्यालय वापस आकर लिखित में कार्यवाही करेंगे।

विधायक को जान से मारने की धमकी की पोस्ट वायरल होने पर राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है। डा मनोज कुमार प्रजापति पूर्व मंत्री शिवचरन प्रजापति के पुत्र हैं यह पहली बार भाजपा के टिकट पर सदर विधानसभा सीट से विधायक बने हैं।

थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराई जा रही है। विधायक की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। फिर भी युवक को तलाश किया जा रहा है। 


  • एमडी प्रजापति
8.7K views
Click