सनातन धर्मरक्षक समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक संपन्न

55

रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

प्रतापगढ़ : कल दिनांक 27/06/ 2021 को सनातन धर्म रक्षक समिति की 2021 की द्वितीय त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समिति की 9 श्रंखलाओं ने भाग लिया। समिति द्वारा व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया मंचों पर जन जागरण कार्यक्रम चलाया जाता है, वर्तमान समय में समिति द्वारा व्हाट्सएप पर कुल 900 समूहों का संचालन किया जा रहा है जिनके माध्यम से हिंदुत्व जन जागरण का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। समिति के त्रैमासिक समीक्षा बैठक में सदस्य संख्या, संदेश प्रसारण व अन्य आवश्यक सक्रियता को देखते हुए 2021 के द्वितीय त्रैमासिक बैठक के परिणाम निम्नानुसार हैं। समिति की श्रंखला सनातन धर्म जागरण के मुख्य संचालक आशीष रामाश्रय शुक्ला के नेतृत्व में प्रथम स्थान पर रही, इसके साथ ही सनातन जागृति मंच मुख्य संचालक कैलाश राजपूत के नेतृत्व में द्वितीय स्थान व सनातनी गौ माता योगेश खैरनार जी के मार्गदर्शन में तृतीय स्थान पर रही। सनातन धर्म रक्षक समिति का मुख्य उद्देश्य हिंदुओं को अपने सनातन से अवगत कराना जिससे सभी धर्मावलम्बी सनातन धर्म की महिमा को जान सके, धर्म के मायने में सही रूप से जागरूक हो सनातन धर्म रक्षक समिति पूर्ण रूप से निस्वार्थ भावना से हिंदू जन जागरण का कार्य पिछले 3 वर्षों से निरंतर करती आ रही है। समिति के उप प्रधान संचालक आशीष रामाश्रय शुक्ला ने बताया कि जल्द ही समिति अपनी सेवाएं जमीनी स्तर पर शुरू करेगी,समिति के प्रधान व्यवस्थापक सचिन सेन जी द्वारा सभी संचालकों का उत्साहवर्धन किया गया उन्होंने बताया समिति की शुरुआत 5 समूहों से हुई और आज 900 समूहों के साथ समिति सम्पूर्ण भारत मे जनजागरण कार्य कर रही है, अतः यह सभी संचालक मित्रों के सहयोग से संभव हुआ है। बैठक के अंत मे प्रधान संचालक महोदय हेमंत शर्मा ने सभी संचालकों को निस्वार्थ भाव से सेवा हेतु धन्यवाद दिया व धर्म के प्रति कुछ समय निकालकर धर्म जागरण के कार्य को बढ़ाने का आव्हान किया।

Click