सन्त रामानंदाचार्य एवं सद्गुरु जन्म महोत्सव पर धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा

36

विशाल भंडारे में धर्म क्षेत्र के साधु-संतों को शॉल एवं श्रीफल से किया गया सम्मानित

चित्रकूट। धर्म नगरी चित्रकूटधाम में आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर विरक्त संत मंडल एवं कामदगिरि पीठ्म (कामतानाथ मंदिर प्रमुख द्वार) के द्वारा रामानंदाचार्य एवं सद्गुरु जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य दिव्य अलौकिक शोभायात्रा का भ्रमण रामविशाल महाराज सनकादिक महाराज व मदन गोपाल महाराज के नेतृत्व में चित्रकूट धाम मंडल में किया गया। इस समारोह में चित्रकूट धाम के प्रमुख मठ मंदिरों के हजारों संत एवं साधु सम्मिलित रहे।

इस समारोह में सत्संग भवन कामदगिरि पीठ्म में व्याख्यान माला आयोजित हुई जिसमें श्री कामदगिरि पीठाधीश्वर जगतगुरु भगवन रामानंदाचार्य महाराज एवं गोलोक वासी सिद्धांत भूषण प्रेम पुजारी दास महाराज के स्मरण एवं योगदान पर अपने उद्गार प्रकट किए।

समारोह में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रसाद ग्रहण करने के बाद सभी संतों का भगवन रामानंदाचार्य महाराज एवं मदन गोपाल दास महाराज ने शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।

  • पुष्पराज कश्यप
Click