सन्दिग्ध परिस्थितियों में घर से निकला व्रद्ध व्यक्ति हुआ लापता

6163

रायबरेली- घर से निकला व्रद्ध संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने आसपास तलाश करने के बाद पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।सदर कोतवाली क्षेत्र के छोटी बाज़ार निवासी रोहित गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 16 अप्रैल को उनके पिता राजकुमार 57 वर्षीय शाम को घर से किसी को बिना बताए निकल गए थे, काफी देर तक जब वो घर वापिस नहीं पहुंचे तो चिंतित परिजनों ने सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।

मनीष कुमार रिपोर्ट

6.2K views
Click