सभी छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति दी है यही कल के अच्छे नागरिक बनेंगे- मानवेंद्र सिंह

7

विधान परिषद सभापति की मौजूदगी में नेहरू इंटर कालेज पनवाड़ी में सम्पन्न हुआ वार्षिक उत्सव।

महोबा , नेहरू इंटर कॉलेज पनवाड़ी में वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद के अध्यक्ष कुंवर मानवेन्द्र सिंह की गरिमायुक्त उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में दोनों विधायक चरखारी से गुड्डू राजपूत एवम सदस्य विधान परिषद जितेंद्र सिंह सेंगर के अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक कोली साहब भी मौजूद रहे। सर्व प्रथम सरस्वती माता के चित्र पर सभी अथितियों ने पुष्प अर्पित कर द्वीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद स्कूल प्रवन्धक एवम अध्यक्ष डॉ सतीश गुप्ता एवम डॉ राजेन्द्र तिवारी ने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। सदर एसडीएम एवम थाना प्रभारी शशि कुमार पांडेय भी इस दौरान मौजूद रहे। स्कूल प्रधानाचार्य डॉ प्रमोद कुमार पाठक ने स्वागत भाषण में आये सभी लोगो का अभिवादन किया एवम एक वर्ष की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गौरतलब हो कि आयोग से चयनित डॉ प्रमोद कुमार पाठक ने अल्प समय मे स्कूल में जो अनुशाशन बनाया और जो सुंदरीकरण कायाकल्प किया उसकी सभी ने सराहना की उन्होंने कहा कि इंटर कॉलेज में प्रवक्ताओं की कमी है जनप्रतिनिधि से अपील की इस रिक्तता को स्टूडेंट्स हित में ध्यान देकर जरूर पूरी करे इसके बाद स्टूडेंटने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिनको सभी ने सराहा स्कूल के हितों को ध्यान में रखते हुए चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत एवम एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि जो भी स्कूल में भवन सम्वन्धित दिक्कत होगी उनको दूर किया जाएगा एवम व्यायामशाला बनाने के लिए प्रस्ताव की। सभापति ने अपने अंतिम भाषण में कहा कि सभी स्टूडेंट्स के कार्यक्रम बहुत ही मनमोहक रहे यही कल के अच्छे नागरिक बनेंगे। स्कूल के प्रधानाचार्य ने सभी अथितियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अम्बुज पांडेय, हीरालाल मोतीलाल अहिरवार, अनिल कुमार ओमप्रकाश द्विवेदी रामनारायण, गीता सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा। गणमान्य नागरिक में जिला महामंत्री डॉ मङ्गल सिंह महान संजय द्विवेदी जिलाध्यक्ष प्रधान संघ, सन्तोष अग्निहोत्री अंजुल सक्सेना रविन्द्र मिश्र सहित अभिवावक लोग भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click