समाजसेवी आशीष ने अपनी दादी चन्दी देवी के लिए मांगा वोट

11

बाँदा— जिला पंचायत की वार्ड 12 से सदस्य रही भाजपा की स्वेता सिंह गौर की मृत्यु के उपरान्त इस सीट पर हो रहे उप चुनाव में 16 प्रत्याशी अपना अपना भाग्य आजमा रहे है । इसी सीट से स्वेता सिंह गौर की सास भी इसी सीट से अपना भाग्य आजमा रही है वही जसपुरा क्षेत्र के बड़ागाँव निवासी आशीष निषाद की दादी चन्दी देवी भी अपना भाग्य आजमा रही है ।जिसमे चन्दी देवी का प्रचार प्रसार जोर सोर से चल रहा है
गौरतलब है कि जिला पंचायत की वार्ड 12 से सदस्य पद पर चुनाव लड़ रही चन्दी देवी के नाती समाजसेवी आशीष निषाद ने बताया कि यहाँ चुनाव का मुख्य मुद्दा ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र का विकास, गाॅव में शहर जैसी सुवधिायें, पक्के स्कूल, पक्की सड़के, पक्के आवास, सभी के घरों विद्युत कनेक्शन, पीने का पानी आदि की ज्यादा से ज्यादा सुविधायें उपलब्ध कराने का मेरा भरसक प्रयास होगा मैं इन्ही मुद्दों के साथ अपनी दादी चन्दी देवी के लिए लोगो से मत एवं सहयोग मांग रहा हूँ जिनका चुनाव चिन्ह कुल्हाडी है, जो जसपुरा क्षेत्र वार्ड-12 से जिला पंचायत सदस्य के पद हेतु चुनाव लड रही हैं। मेरा प्रयास जसपुरा क्षेत्र के गाॅव में अधिक से अधिक विकास कराने का होगा । यदि मेरे क्षेत्र की जनता का अपार स्नेह एवं कृपा पूर्ण आर्शीवाद मुझे प्राप्त हुआ और जीत हासिल करवायी तो क्षेत्र के प्रत्येक घर, मोहल्ला एवं क्षेत्र का समुचित विकास कराकर शहर जैसी सुविधायें उपलब्ध करवायी जायेंगी। मेरा कृमांक नं0-5 एवं चुनाव चिन्ह कुल्हाडी है, जिसमें आप सभी को मोहर लगाकर मुझे विजयी बनाना है। जीत के बाद क्षेत्र का विकास करना मेरी जिम्मेदारी होगी। इसी विश्वास के साथ आप अपना आर्शीवाद देकर मुझे जीत हासिल कराने में सहयोग प्रदान करें। रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी

Click