बाँदा:–आज सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस, थाना कोतवाली देहात में जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) संतोष बहादुर सिंह, थानाध्यक्ष कोतवाली देहात योगेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों के रजिस्टर एवं उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि जो भी शिकायतें/प्रार्थना पत्र प्राप्त होते है, उनका गुणवत्तायुक्त निस्तारण करते हुये पंजिका में स्पष्ट रूप से अंकित किया जाये तथा प्रार्थना पत्र एवं पंजिका में आवेदक का मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित किया जाये ताकि शिकायतकर्ता से शिकायत के निस्तारण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सके।
सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के दौरान राजकुमारी पत्नी सीताराम निवासी-ददरिया थाना कोतवाली देहात के द्वारा प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत कर दंबगों द्वारा सार्वजनिक रास्ते/खड़ंजा पर बांस बल्ली गाड़ कर कब्जा किये जाने की शिकायत की गयी। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा राजस्व निरीक्षक तिन्दवारी एवं प्रभारी निरीक्षक को स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।