सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार में संपन्न

90

महराजगंज, रायबरेली। निकाय चुनाव के बाद डीएम एवं एसपी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार में संपन्न हुआ। समाधान दिवस में पांच विभागों के छः अधिकारियों की उपस्थिति ना होने पर डीएम नें कड़ी कार्यवाही भी की है।

बताते चले की नगरीय चुनाव के संपन्न होने के बाद प्रथम सम्पूर्ण समाधान दिवस डीएम माला श्रीवास्तव की उपस्थिति में शुरू हुआ इस दौरान उपस्थिति रजिस्टर पर उच्चाधिकारियों की अनुपस्थिति से खफा डीएम द्वारा पांच विभागों के छः अधिकारियों ग्रामीण जल निगम के एसईएन, पीडब्लूडी प्रांतीय खंड एक्सईएन व एई, डिप्टी आरएमओ,एक्सईएन महराजगंज हाईड्रिल तथा श्रमायुक्त पर कड़ी कार्यवाही करते हुए एक दिन का वेतन रोक स्पष्टीकरण मांगा है।

मौके पर डीएम से फरियाद लेकर पहुंचे पूरे जूड़ा मजरे कोटवा मदनिया निवासी रामअचल नें एक विचाराधीन वाद में मुंशी के माध्यम से हल्का लेखपाल पर पांच हजार घूस मांगने का आरोप लगाया,बावन बुजुर्ग बल्ला निवासी पप्पू यादव नें गांव सभा में अपात्रों को गलत तरीके से भूमि आवंटन व सरकारी अभिलेखों में छेड़छाड़ किए जाने की जांच की मांग की वहीं जलालपुर बछरावां से आए विकलांग मोइनुद्दीन पुत्र नूरमोहम्मद नें शिवानी गुप्ता पर मकान कब्जा करने का आरोप लगाया है।

इस दौरान तारापुर मजरे जमुरावा गांव में प्रधान प्रतिनिधि दीपू यादव की शह पर प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास की दीवार गिराने का आरोप लाभार्थी अनीता के पुत्र रामकुमार नें लगाया जिस पर एसडीएम द्वारा नवीन परती की जमीन पर आवास निर्माण किए जाने की जानकारी डीएम माला श्रीवास्तव को दी गयी जिस पर फरियादी के पास आवास बनाने की जगह ना होने एवं भूमिहीन होने के चलते नवीन परती की जमीन का आवास पट्टा लाभार्थी को कराए जाने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया।

मामलों में डीएम नें सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल जांच कर कार्यवाही किए जाने की बात कहीं। इस दौरान एसपी आलोक प्रियदर्शी, सीडीओ पूजा यादव, सीएमओ वीरेंद्र सिंह, बीएसए शिवेंद्र सिंह सहित अन्य विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click