सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम-एसपी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं

7

रिपोर्ट- संदीप कुमार

लालगंज रायबरेली-तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार फरियादियों की जन समस्याएं सुनी गयी और तहसील दिवस पर सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे | वही जिलाधिकारी ने एक एक फरियादियो की समस्याएं सुनते ही विभागीय अधिकारी को तहरीर देकर जल्द की निस्तारण करने को कहा और संबंधित विभाग को दिशा निर्देश दे दिया गया है कि फरियादियों की आई हुई जन समस्याओं को जल्द निस्तारण कर दिया जाए। वही जिलाधिकारी ने तहसीलदार से तहसील समाधान दिवस रजिस्टर माँगा और उसमे कई मामले निस्तारण न होने को लेकर लगाई जम कर फटकार | लालगंज तहसील दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के सामने कुल फरियादी 127 मे कुल 26 का तुरंत निस्तारण किया गया और उसमे राजस्व के 53 , पुलिस विभाग के 53 , विकास के 07 , समाज कल्याण के 03 व अन्य 15 मामले आये | इस मौके पर सीएमओ वीरेंद्र कुमार , उपजिलाधिकारी तहसीलदार वीडीओ व सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Click