सम्पूर्ण समाधान दिवस में कमिश्नर की एंट्री, लापरवाही पर हुई कार्यवाही

8

स्थान जालौन यूपी

रिपोर्टर महेन्द्र कुमार गौतम
मो 08542832748

एंकर। जनपद जालौन के
माधौगढ़-में योगी सरकार में निचले पायदान के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही पर उच्चाधिकारी बख्शने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं। यही कारण रहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के समाप्त होने के बाद कमिश्नर के अचानक पहुंचने से माहौल में गरमाहट आ गई। ऑन द स्पॉट कार्यवाही होने लगी। शिकायतकर्ताओं के कई महीने के लंबित कार्य एक फोन पर हो गए। इससे यह तो साफ है कि नीचे स्तर पर कामचोरी तो है। शिकायतें तो फरियादियों के द्वारा की जाती हैं लेकिन रजिस्टरों में दर्ज होकर रह जाती हैं। मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर देखा,जिसमें अनुपस्थित कर्मचारियों के ख़िलाफ़
रजिस्टर में दर्ज रवूदे पुत्र बालादीन निवासी कुरौती के अतिक्रमण की शिकायत पर मण्डलायुक्त ने एक फोन पर हटाने के आदेश दिए,वहीं कमलेशी देवी गोपालपुरा का एक महीने से लंबित मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने का आदेश बीडीओ को दिया। सोहन लाल निवासी हैदलपुरा के बिजली की शिकायत मामले पर भी एसडीओ को तत्काल निस्तारित करने का फरमान सुना दिया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 44 शिकायतें आईं,जिनमें 6 का निस्तारण हुआ। समाधान दिवस में सीडीओ अभय कुमार सिंह,एसडीएम सालिकराम, तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति सहित सभी आला अधिकारी मौजूद थे।

जनपद जालौन के माधवगढ़ तहसील पहुंचे कमिश्नर जहां पर देखा गया कि माधवगढ़ तहसील में कई कार्य पूर्ण रूप से नहीं थे जिन पर कमिश्नर ने चेतावनी भी दी और स्पष्टीकरण भी मांगा कहा कि यह तहसील मंडल के बहुत दूरी पर है और जिले से भी बहुत दूरी पर है जहां पर आला अधिकारियों की कम नजरें आ पाती हैं अगर देखा जाए तो इस तहसील जब से निर्माणाधीन हुई है तब से कोई अधिकारी की नजर नहीं गई है यहां साफ-सफाई की व्यवस्था मैं कुछ खामियां दिखाई दी और जिन शिकायत कर्ताओं कि शिकायतें रजिस्टर पर दर्ज थी उनको फोन करके उनकी शिकायत का निस्तारण करवाया और शिकायतें भी सुने जिस पर खरे उतरने के अधिकारियों को आदेश और निर्देश भी दिए गए की शिकायत को देखकर तुरंत ही उन पर कार्रवाई की जाए तहसील दिवस चलते समय लगभग 2:21 पर कमिश्नर माधवगढ़ तहसील पहुंचे जहां पर उन्होंने शिकायत कर्ताओं की शिकायत सुनी और निस्तारण भी किए तहसील परिसर में विभागों का भी निरीक्षण किया जिन पर कुछ खामियां भी पाई गई और तहसीलदार को चेतावनी देते हुए एडीएम साहब का स्पष्टीकरण भी मांगा और रजिस्टर में जिन अधिकारियों की अनुपस्थिति रही उनके वेतन काटने के निर्देश भी दिए

बाइट :- कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा

जनपद जालौन से महेंद्र कुमार गौतम की रिपोर्ट 854283 2748

Click