सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर नवयुवक की हत्या

50

रिपोर्ट – विनोद शर्मा

चित्रकूट। चित्रकूट में कामदगिरि सोसाइटी के पीछे नई बस्ती की जमीन खून से एक बार फिर लाल हो गई। सोसायटी से लगी सरकारी जमीन में अवैध कब्जे को लेकर सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई,और खूनी वारदात को अंजाम देकर हत्यारे फरार हो गये। घटना के चश्मदीद परिजनों ने तीन नामजद आरोपियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ पुलिस मामला कायम कर शव को मर्चुरी में शिफ्ट कर आरोपियों की तलाश में जुटने की बात कह रही है ।

चित्रकूट में आरोग्य धाम के बगल से स्थित कामदगिरि सोसायटी से लगी सरकारी जमीन पर बसी अवैध नई बस्ती में कब्जे के विवाद में आज खून खराबा हो गया। नई बस्ती की सरकारी जमीन में बल्लू खटीक नाम के युवक ने टपरा बनाकर कब्जा कर लिया। जिस पर भूमाफियाओं ने बल्लू को जमीन में कब्जा करने से मना किया, लेकिन बल्लू खटीक नही माना और टपरा बनाकर रहने लगा। आज शाम बल्लू अपनी बुआ के लड़के के साथ अपने टपरे में था, तभी संजय डोमार, हरिओम पटेल और विकास कोरी टपरे पर पहुंचे, और बल्लू खटीक से विवाद करने लगे। बढ़ते विवाद के बीच संजय डोमार ने बल्लू खटीक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी, और हत्या करने के बाद फरार हो गये। कामदगिरि सोसाइटी और उससे जुड़ी नई बस्ती की सरकारी जमीन में अवैध कब्जा कई सालों से बड़े विवाद की वजह रहा है। सतना और आसपास के जिलों के कई रसूखदारों के कामदगिरि सोसाइटी में घर और प्लाट है। सूत्र बताते है कि सोसाइटी की पूरी जमीन सरकारी है, जिस पर सियासी रसूखदारों के हेरफेर से सैकड़ो अवैध कब्जाधारियों ने यहाँ कब्जा कर रखा है। कामदगिरि सोसायटी बनाकर आवंटित करवाई गई सरकारी जमीन में जहां तमाम फर्जी और अपात्र लोगो को अवैध रूप से प्लाट आवंटित कर के उपकृत किया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ इस सोसायटी के पीछे लगी राजस्व और वन विभाग की जमीन पर सैकड़ों लोगों ने घर – मकान बनाकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। आज फिर सरकारी जमीन में कब्जा बल्लू खटीक की हत्या की वजह बन गया। बल्लू की हत्या पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वे खुलेआम नामजद आरोपियों का नाम लेते हुये घटना घटित होने का आरोप लगा रहे है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चुरी में शिफ्ट कर दिया है, आला पुलिस अफसर नामजद स्थानीय आरोपियों को तलाशने की बात कह रहे हैं।

Vinod Sharma

Click