महराजगंज, रायबरेली। सरकारी विद्यालयों की सुरक्षा राम भरोसे है। ऐसे में आए दिन चोर स्कूलों में रखा राशन व सामान पार कर देते हैं। बीती रात क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय थरि व प्राथमिक विद्यालय बसकटा में ताला तोड़कर चोरी की घटना प्रकाश में आई है।
गुरुवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय थरि में दो कमरों का ताला टूटा देख स्थानीय लोगों ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोहित वर्मा को फोन कर घटना की जानकारी दी। सुबह स्कूल पहुंचे प्रधानाध्यापक मोहित ने डायल 112 को सूचना देकर घटना की जांच कराई । वही क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बसकटा में भी चोरों द्वारा कमरों का ताला तोड़कर चोरी की गई है।
बसकटा की शिक्षिका आरती जायसवाल ने बताया कि विद्यालय में रखा खाद्यान्न चोरी हुआ है। कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए प्रधानाध्यापक मोहित ने बताया कि 5 जुलाई की रात को अज्ञात चोरों ने बच्चों के मध्यान्ह भोजन के लिए रखा करीब 4 कुन्तल अनाज,दो स्पीकर व एक साउंड पार कर दिया है।
कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है जांच कराई जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।
- अशोक यादव एडवोकेट


