सरकार की गाइडलाइन को क्या सही नहीं समझते व्यापारी?

2342

अर्थव्यस्था ज़रूरी पर जीवन ज़्यादा किमती इस बात को भी समझे व्यापारी

रिपोर्ट – दुर्गेश सिंह

रायबरेली। ऑल इंडिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल द्वारा आज कंटेनमेंट जोन घंटाघर व सब्जी मंडी रोड के बाटा के बगल में व्यापारियों ने एकत्रित होकर प्रशासन से मांग की कि इस कंटेनमेंट जोन को समाप्त किया जाए और संक्रमित क्षेत्र को नई गाइडलाइन के अनुपालन में 100 मीटर तक की कंटेनमेंट जोन बनाया जाए। इससे किराना मार्केट, विशंभर मार्केट, श्याम रानी मार्केट, सब्जी मंडी रोड की दुकानों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया जाए। व्यापार मंडल के संयोजक डॉ अमिताभ पांडे ने कहा कि व्यापारी आज भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका है,प्रशासन को संवेदनशील होकर तुरंत आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

जिलाध्यक्ष सरदार हरमंदर सिंह सलूजा,उपाध्यक्ष बलजीत सिंह मखीजा, नगर अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह सलूजा, सतबीर सिंह मल्होत्रा, बलबीर सिंह तनेजा, सतनाम सिंह मोंगा, नवजीत सिंह, सतपाल सिंह मोंगा, राजा बग्गा, हरजीत सिंह मोंगा, प्रमोद चौरसिया, हरविंदर सिंह, सलूजा, फरहान शेख, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष सरदार बसंत सिंह बग्गा व मुकेश रस्तोगी, संरक्षक गुरबख्श सिंह बग्गा व अन्य उपस्थित व्यापारी नेताओं ने प्रशासन से त्योहारों के मद्देनजर कल से दुकानें खुलवाने की मांग की।

2.3K views
Click