सरीला कस्बा सरस्वती विद्या मंदिर परिसर से स्वयंसेवकों पथ संचलन शुरू किया

992

सरीला(हमीरपुर)-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मंगलवार को सरीला कस्बे में पथ संचलन निकाला जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।

सरीला कस्बा सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में स्वयंसेवक एकत्रित हुए यहां से पथ संचलन शुरू किया। जो कि कस्बे की मुख्य मार्ग से होते हुए जुलूस मार्ग से सरस्वती विद्या मंदिर के परिसर में पहुंच कर समापन हुआ। पथ संचलन में स्वयंसेवक घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों को देखकर पथ संचलन देखने के लिए सड़क के दोनों ओर लोग खड़े रहे। इस बीच स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा के साथ लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। रिपोर्ट- एमडी प्रजापति

992 views
Click