ससुराल जा रहे बाइक सवार को कंटेनर रौंदा, दर्दनाक मौत

3668

चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार
लालगंज (रायबरेली) , सरेनी थाना क्षेत्र गुरुवार को बाइक व कंटेनर में आमने-सामने टक्कर हो गई,इससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चालक कंटेनर छोड़कर मौके से भाग गया। यह हादसा रालपुर-लालगंज मार्ग के सरांय बैरियाखेड़ा गांव के सामने हुआ। उन्नाव जिले के मौरावा थाने के खानपुर गांव का रहने वाला श्रवण कुमार उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र देवनाथ गुरुवार को बाइक से अपनी ससुराल सरेनी थाने के डिघिया गांव के लिए घर से निकला था। दोपहर समय करीब दो बजे जैसे ही वह लालगंज रालपुर मार्ग के सरांय बैरियाखेड़ा गांव के सामने पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर के चालक ने उसे टक्कर मार दिया,इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर चालक कंटेनर छोड़कर मौके से भागने में कामयाब रहा।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

3.7K views
Click