साँसद व सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रयास से बढ़ेगी तुलसी नगर सब स्टेशन की क्षमता

15

शहर वासियों को गर्मी से मिलेगी राहत, तुलसी नगर सब स्टेशन की बढ़ेगी क्षमता ।

● तुलसी नगर सब स्टेशन की क्षमता अब 10 एम0बी की जगह 18 एम0बी0 होगी ।

रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा — इस भीषण गर्मी से जूझ रहे बाँदा शहर वासियों को राहत दिलाने के लिए 8एम0बी के नए ट्रांसफार्मर के अधिष्ठापन का कार्य सुभारम्भ किया । पहले तुलसी नगर सब स्टेशन की क्षमता 10 एम0बी0थी । इस नए ट्रांसफार्मर के अधिष्ठापित हो जाने से तुलसी नगर सब स्टेशन की क्षमता अब 18 एम0बी हो जाएगी ।

आपको बतादे कि भीषण गर्मी से जूझ रहे बाँदा शहर वासियों को राहत दिलाने के लिये बाँदा चित्रकूट क्षेत्र से साँसद आर0के0 पटेल व बाँदा सदर विधानसभा से विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रयास से आज तुलसी नगर सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि के लिए 8 एम0बी0 के ट्रांसफॉर्मर के अधिष्ठापन कार्य का सुभारम्भ बाँदा चित्रकूट क्षेत्र से साँसद आर0के0 पटेल व बाँदा सदर विधानसभा से विधायक प्रकाश द्विवेदी व जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल ने किया ।

इस नए ट्रान्सफर के अधिष्ठापित हो जाने से तुलसी नगर सब स्टेशन की क्षमता अब 18 एम0बी हो जाएगी । जिससे ओवर लोडिंग के कारण ट्रिपिंग की समस्या से जूझ रहे नवाब टैंक फीडर के विधुत उपभोक्ताओं को इस समस्या ने निजात मिल सकेगी ।
सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ व जिला मंत्री भाजपा पंकज रैकवार ने नव निर्मित स्टेशन रोड फीडर का शुभारम्भ किया गया । पीली कोठी, स्टेशन रोड एवं पदमाकर चौराहे में रखे ट्रांसफार्मरों को महेश्वरी देवी फीडर से हटाकर इस फीडर में जोड़ा गया है ।तथा भूरागढ़ फीडर में जुड़े कुछ ट्रांसफार्मर को छोटी बाजार फीडर से एवं छोटी बाजार के कुछ फीडर महेश्वरी देवी फीडर से जोड़े गए है ।

अवर अभियंता विधुत कान्ता प्रसाद ने बताया कि स्टेशन रोड फीडर के निर्माण से भूरागढ़ फीडर के उपभोक्ताओं को काफी हद तक ओवर लोड से होने वाली ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिल सकेगी।

इस अवसर पर अवर अभियंता रविकान्त अनुरागी ,सुरेश सिंह , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राज कुमार राज ,साँसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह तोमर,स्वर्ण सिंह ,रोहित तिवारी ,राहुल सिंह, व समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे । उक्त जानकारी सदर विधायक के कार्यालय प्रभारी अनुरुद्ध त्रिपाठी दद्दा ने दी ।

Click