गोसाईं गंज विधान सभा में अपना दल एस प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह 1दर्जन जगहों पर किया सांसद रितेश पांडे का स्वागत।
अम्बेडकर नगर से बीजेपी प्रत्याशी घोषित होने पर सांसद रितेश पांडे के आगमान पर एन डी ए के घटक दल अपना दल एस के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह द्वारा गोसाई गंज विधान सभा में सैकड़ो गाड़ियों के काफिले और हजारों की भीड़ के साथ स्वागत कर अपनी ताकत का एहसास कराने के साथ जनता में अपनी मजबूत पकड़ का नजारा भी पेश किया। कार्यक्रम में रामजी वर्मा, डाo राम सजीवन वर्मा, राम बक्स वर्मा, हर्षित पटेल, सनी पटेल, रोहित पटेल, सभाजीत पटेल, हिमांशु गुप्ता, गुड्डू जैसवाल, नदीम खान, मुस्तफा खान, राजमणि यादव, शुभम श्रीवास्तव, बनवारी यादव, अखिलेश वर्मा, चंद्रजीत वर्मा, कामता पाल, राजकुमार पाल, राहुल भारती,वेद निषाद, देवी मौर्या आदि अपना दल एस के नेता मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
सांसद अम्बेडकर तेश पांडे के स्वागत में उमड़ी भीड़
914 views
Click