सांसद बोली अम्मा का हाल है घर मा सब ठीक है

981

सलोन, रायबरेली। नमस्ते अम्मा कैसी हो..?कउनो समस्या तो नाही है..?घर मे सब कुशल मंगल तो है तो दादी ने कहा दीदी हमार घर नही है छप्पर के नीचे रहने को मजबूर है।अम्मा आप चिंता मत करिए आपको पक्का मकान मिलेगा।गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र के सलोन विधानसभा अंतर्गत चार न्याय पंचायतों के दर्जनों ग्रामीणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सांसद स्मृति जुबिन ईरानी ई-चौपाल सेवा के जरिए अपनों से सीधी मुखातिब हुई।इस दौरान सांसद स्मृति ईरानी द्वारा अपनो की समस्याओं को सुना और जाना, एक-एक कर स्मृति ने सभी की समस्या के समाधान के लिए जिम्मेदार अधिकारियों से बात कर समस्याओ के निस्तारण का निर्देश दिया। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ई-चौपाल के जरिए से सलोन ब्लॉक के नुरूद्दीनपुर,प्यारेपुर,सलोन देहात आंशिक बरवालिया प्राथमिक विद्यालय में ऑनलाइन संवाद कर जन समस्याओं को सुना

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

981 views
Click