महराजगंज रायबरेली
साइकिल सवार बुजुर्ग को अज्ञात पिकअप चालक ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
घटना महराजगंज रायबरेली मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के सोथी गांव के पास की है।बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के लाही बार्डर गांव निवासी जानकी प्रसाद 60 वर्ष पुत्र राम किशुन महराजगंज कस्बे के किसी व्यापारी के यहां काम करते हैं। सोमवार की सुबह साइकिल पर सवार हो वह किसी काम से थुलवांसा बाजार जा रहे थे।सोथी गांव के पास पहुंचते ही अज्ञात तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने साइकिल सवार बुजुर्ग को पीछे से टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग के परिजनों को सूचना दी व बुजुर्ग की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट


