सात बच्चों की मां भांजे संग हुई फरार

156950

महराजगंज रायबरेली-क्षेत्र के एक गांव से चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। सात बच्चों की मां के अपने प्रेमी भांजे के साथ फरार हो गई है । परेशान पति ने बच्चों के साथ कोतवाली पहुंच कर पुलिस को शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
मामला क्षेत्र के पूरे अचली गांव निवासी राजकुमार पत्नी लालती व बच्चों के साथ दिल्ली में रहकर एक फार्म हाउस में माली का काम करते हैं। 2 आगस्त को राजकुमार ने अचली गांव में निर्माणाधीन अपने मकान की छत डलवाने के लिए पत्नी लालती को तीन लाख रुपए नकद देकर घर भेजा कि आप गांव जाकर मकान की छत डलवाने की व्यवस्था जुटाओ हम छुट्टी लेकर बच्चों के साथ बाद में आ जाएंगे। एक सप्ताह बाद राजकुमार ने गांव में भाइयों को करके जानकारी ली कि छत डालने का सामान आया कि नही तब पता चला कि न तो उनकी पत्नी लालती गांव पहुची और न ही छत डालने के लिए गिट्टी, मौरंग सरिया, परेशान पति ने अपने सगे-संबंधियों को फोन करना शुरू किया तो पता चला कि उसकी पत्नी लालती। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के देवैचा मजरे लाही निवासी उसके 22 वर्षीय भांजे उदयराज के साथ रह रही है। परेशान पति राजकुमार कुछ रिस्तेदारो को लेकर भांजे के घर गया तो पत्नी ने कहा कि हमने भांजे उदयराज के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है। अब हम इनके साथ ही रहेंगे। बच्चों की बात करने पर पत्नी ने कहा कि बच्चों से हमारा कोई लेना देना नहीं है। काफी मान मनौव्वल के बाद भी पत्नी ने आने से इंकार कर दिया तो पति राजकुमार ने बच्चों के साथ कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाल जगदीश यादव का कहना है तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। कार्यवाही की जाएगी।

अनुज मौर्य/एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

157K views
Click