सलोन,रायबरेली।कालेज से घर लौटते समय एक छात्रा को बीच रास्ते पर शोहदे ने हाथ पकड़कर छेड़छाड़ शुरू कर दी।छात्रा ने साहस दिखाते हुए बचाव मे शोर मचाकर ग्रामीणों को बुला लिया।इसके बाद ग्रामीणों ने शोहदे को पकड़कर वहा एक खम्बे में बांधकर पुलिस को पूरी घटना की सूचना दे दी।वही छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण में शोहदों से पुलिस ही नही अब ग्रामीण भी सख्ती से निपट रहे है।कोतवाली अंतर्गत एक गांव की रहने वाली(17)वर्षीय छात्रा सोमवार को नगर के एक प्राइवेट स्कूल से पढ़कर घर लौट रही थी।आरोप है कि गद्दीपुर के समीप रास्ते में छात्रा के गाँव के निकट पहले से घात लगाए बैठा मो० साहिल पुत्र मोहम्मद आफताब निवासी नयागंज कस्बा सलोन ने गाँव के ही सार्वजनिक रास्ते पर छात्रा को गलत नियत से रोककर हाथ पकड़ लिया।इसी दौरान डरी सहमी छात्रा ने अपने बचाव मे शोरगुल मचाना शुरू कर दिया।जिसके बाद आवाज सुनकर ग्रामीणों का हुजूम मौके पर पहुँच गया।आरोप है कि पहले तो विपक्षी ने गन्दी गन्दी गालिया व जान से मारने की धमकी देकर मौके से भागने का प्रयास किया।लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने शोहदे को पकड़कर पिटाई कर दी।इसके बाद उसे बिजली के एक खम्बे से बांध कर घटना की सूचना पुलिस को दी गई।वही कोतवाल राघवन कुमार सिंह का कहना है कि छात्रा के पिता ने घटना की तहरीर देकर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है।युवक को हिरासत में ले लिया गया है।
अनुज मौर्य/आशीष कुमार रिपोर्ट