रूट पर सीएनजी थ्रीव्हीलर वाहनों के प्रतिबंध की मांग
लालगंज (रायबरेली)। कस्बे के वीरा पासी चौक पर रविवार को मैजिक चालकों ने सीएनजी थ्रीव्हीलर चालकों की मनमानी के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। मैजिक चालकों का कहना है कि रायबरेली रूट पर चलने वाले सीएनजी ऑटो चालक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। जिससे न केवल सवारियों को दिक्कतें हो रही हैं, बल्कि मैजिक चालकों को सवारियां नहीं मिलने से उनकी आजीविका प्रभावित हो रही है। प्रदर्शन कर रहे चालकों में महेंद्र सिंह, आयुष, संजय सिंह, अभय, सर्वेश यादव, आजम खान, सुरेंद्र, नीरज गुप्ता और मोहम्मद खुर्शीद सहित कई लोगों ने बताया कि सीएनजी चालक क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर ले जाते हैं। इससे मैजिक वाहनों में सवारी नहीं मिलती, और उन्हें पूरे दिन सवारियों के इंतजार में खड़े रहना पड़ता है।
मैजिक चालकों ने यह भी आरोप लगाया कि सीएनजी थ्रीव्हीलर चालकों को केवल 16 किलोमीटर की परिधि में चलने की अनुमति है, लेकिन वे दूरदराज रूटों पर भी धड़ल्ले से सवारी भरकर चल रहे हैं। रायबरेली रूट पर फतेहपुर, डलमऊ और गुरुबक्शगंज की तरफ चलने वाले थ्री व्हीलर भी आकर सवारियां भर ले जा रहे हैं। बताया कि चालकों को मैजिक वाहन परमिट, बीमा, टोल टैक्स और स्टैंड शुल्क पर हर साल हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं। इसके बावजूद उन्हें पर्याप्त कमाई नहीं हो पा रही है। कहा कि सीएनजी चालकों को कम टैक्स देना होता है जिससे उन्हें अधिक आर्थिक दबाव नहीं है। प्रदर्शनकारी चालकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि नियम बनाकर रायबरेली रूट पर सीएनजी थ्रीव्हीलर की आवाजाही पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए ताकि मैजिक चालकों को राहत मिल सके और उनकी आजीविका सुरक्षित रह सके।
अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट