सीओ सिटी की इन बातों से पुलिस के प्रति जनता में जाएगा सकारात्मक संदेश

130

रिपोर्ट – अनुज मौर्य

रायबरेली। रायबरेली जनपद के तेजतर्रार और कुशल पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई की अगुवाई में जहां दिन – प्रतिदिन पुलिसिंग कार्यशैली में सुधारात्मक कार्य किए जा रहे हैं। वहीं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं और कैबिनेट मंत्री भी पिछले कई दौरों में जनपद को सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत कर चुके है। वही डॉ.अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने सीओ सिटी का कार्यभार करते ही अपने सर्किल क्षेत्र के थाना क्षेत्रों की हकीकत जानी ,गौरतलब है सीओ सिटी ने आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गैर तरकीब से खड़ी गाड़ियों शापिंग माल के सामने की गाड़ियों, बे पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर सख्त कार्यवाही की और जुर्माना सहित कार्यवाही कर जुर्माना भी वसूला गया। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा और सजगता के क्रम में शहर में चल रहे टेंपो/टैक्सी ड्राइवरों को भी सख्त निर्देश दिया गया है कि रात के समय ड्राइवर सीट के बगल में अन्य कोई दूसरा व्यक्ति नहीं बैठेगा। यह इस क्रम में और महत्वपूर्ण हो जाता है कि आए दिन ड्राइवरों से राहजनी, कट्टा दिखाकर लूटपाट जैसी घटनाएं हो रही हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने अधीनस्थों को कहा कि अपने सर्किल क्षेत्र में आने वाले टी.एस आई, ट्रैफिक पुलिस और सभी जिम्मेदारों को सचेत किया है कि थाना कोतवाली चौकी में आने वाले किसी भी फरियादी को न्याय मिलने तक उसे सरल और सौम्यता से वार्तालाप बनाए। कहीं से भी किसी भी प्रकार की शिकायत पाई गई तो जिम्मेदार बख्शे नहीं जाएंगे निश्चय ही नाप दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों के मन में पुलिस के प्रति फैली गलत धारणाओं को भी सुधारना है, और रायबरेली जनपद में पुलिस के प्रति सकारात्मक रवैया को बनाकर रखना है। और उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस के उच्च अधिकारियों के दिशा- निर्देशन में भी कार्य करने की बात कही और स्पष्ट रूप से कहा कि कहीं से भी किसी भी तरह की शिकायत होगी तो त्वरित कार्यवाही की जाएगी इसके साथ ही साथ उन्होंने मीडिया और पुलिस के क्रम में भी संवाद बनाकर रखने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों को किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए नियमानुसार अधिकारों का ही प्रयोग करें। अनैतिक रूप से पूछताछ के बहाने किसी को भी बिठाया गया तो कार्यवाही की जाएगी।

Click