रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड ( महोबा ) । नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में चल रहे वर्चुअल समर कैम्प में सीनियर स्टूडेंट्स ने अपने पसंदीदा अभिनेता अभिनेत्रियों को पेंसिल से चित्रित कर सभी को अपनी कला के कौशल से रूबरू कराया . दो छात्रों की ड्राईंग को सभी ने सराहा . तौहीद उमर बख्श ने हालीवुड अभिनेता कैप्टन जैक स्पेरो व प्रीति रैकवार ने अभिनेत्री प्रीति जिंटा की चित्र को हूबहू बनाकर अपनी कला को प्रदर्शित किया .
4.2K views
Click


