सूचना विभाग के अधिकारी व स्टॉफ़ का गायत्री गंगा परिवार व सहयोगी ने किया स्वागत

3076

प्रतापगढ़- गायत्री गंगा परिवार के द्वारा सोमवार 4 मई को जिला सूचना कार्यालय के प्रभारी जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, सूचना अधिकारी सविता यादव, संरक्षक विनय सिंह, अशोक कुमार, वरिष्ठ सहायक मो नशीम स्टॉप भास्कर, सज्जनकुमार नन्दलाल प्रभू कुमार व समस्त स्टाफ को गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ ने सम्मानित कर कोबिड़ 19 के इस वैश्विक महामारी में अपने जान व परिवार की प्रवाह किए बगैर आज जिस तरह से जन जागरूकता कर रहे है इनका मनोबल बढ़ाने का ऐतिहासिक कार्य गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ ने करके कलम कारों का उत्साहवर्धन किया। इसी क्रम में न्यूज स्टैंडर्ड के संपादक अखिल नारायण सिंह, विधान केसरी के ब्यूरो चीफ अमित मिश्रा, संवाददाता राजेश पाठक का भी अंगवस्त्रम देकर किया गया। सम्मान गंगा गायत्री परिवार के अहम सहयोगियों भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष अजयपाण्डेय वरिष्ठ पत्रकार व भारतीय रास्ट्रीय पत्रकार महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवनीश मिश्रा, समाजसेवी सुशील शर्मा ने इन लोगों का उत्साह वर्धन बढ़ाकर स्वागत व इनके कार्यो को नमन किया। इसी क्रम में आज अंतू में दो जालौन के परिवार जो फुल्की बेंचकर अपना गुजारा करते है। गायत्री गंगा परिवार के मुखिया प्रज्ञा सिंह तक परिवारों की पीड़ा की सूचना जब पहुँची तो इनकी मदद करने को गायत्री गंगा परिवारआगे आया, अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से दोनों परिवार का सहयोग कर इनकी सहायता कर पुनीत कार्य किया।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

3.1K views
Click