सूरज मैं तुमसे शादी नहीं कर सकती…प्रेमिका के इसी इंकार पर प्रेमी ने किया था पोस्टर लगाकर बदनाम

180

सलोन,रायबरेली।सूरज मैं तुमसे शादी नही कर सकती मेरी शादी घर वालो ने कही और तय कर दी है।तुम मेरा पीछा करना छोड़ दो…बस यहीं चंद शब्दो ने सूरज के दिल पर घाव कर दिया।और अपनी प्रेमिका को किसी और कि बाहों में जाने से रोकने के लिए प्रेमी ने शातिर चाल चलकर पोस्टर कांड कर डाला।शनिवार को आरोपी को सलोन पुलिस ने धरई चौराहे से गिरफ्तार किया।तो उसने प्रेमिका को बेवफा बताते हुए पूरे घटनाक्रम की सच्चाई बया की।हालांकि लड़की ने आरोपी युवक के सभी आरोपो को सिरे से खारिज कर दिया।सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा किठावाँ के मंशा का पुरवा के रहने वाले सूरज सरोज पुत्र राम निवास सरोज और पास के गांव की रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती की प्रेम कहानी पोस्टर कांड में बदली तो आरोपी प्रेमी को पकड़ने के लिए क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह को टीम गठित करनी पड़ी।मामला हाई प्रोफाइल होने के नाते आरोपी को पकड़ने के लिए सलोन पर जिले के आलाधिकारियों का पेशर था।चुकी घटना महिला हिंसा से और प्रताड़ना से सम्बंधित था तो पुलिस आरोपी को जल्द सलाखों के पीछे भेजकर मामले से छुटकारा पाना चाहती थी।शनिवार को आरोपी सूरज सरोज धरई चौराहे पर सलोन पुलिस के हत्थे चढ़ गया।पुलिस की पूंछतांछ में आरोपी युवक ने प्रेमिका पर ही ताबड़तोड़ आरोप मढ़ दिया।आरोपी युवक के मुताबिक वो अपनी प्रेमिका को दिलो जान से चाहता था।उससे अपने प्यार का इजहार किया।और ब्याह रचाने के लिए प्रस्ताव रखा।लेकिन उसने यह कहकर मना कर दिया कि उसकी शादी दूसरी जगह तय हो चुकी है।उसने मुझसे शादी करने से साफ इंकार कर दिया।युवक के मुताबिक उसने लड़की की शादी कही और न हो इसके लिए अपनी और प्रेमिका की तीन फ़ोटो प्रिंटिंग मशीन वाले दुकान से होली की बधाई देते एक बैनर बनवाई।और बदनाम करने के लिए धरई चौराहे पर बैनर पोस्टर लगाकर भाग निकला।हालांकि लड़की ने युवक के आरोपो को नकारा है।लड़की के मुताबिक उसने कभी उससे कोई सम्बन्ध नही रखा।आरोपी युवक ही उसके पीछे हमेशा पढा रहता था।यहाँ तक कि पोस्टर में जो फ़ोटो लगाई गई है वो जबरन खिंची गई फ़ोटो है।क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।क्षेत्र में कानून हाथ मे लेना का अधिकार किसी को नही है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click