सोने की कीमतों में गिरावट, जानिए प्रति 10 ग्राम कितना कम हुआ भाव

32

सोने की ज्वैलरी की खरीदारी करने का इंतजार कर रहे खरीददारों के लिए अच्छी खबर है. सोने की कीमतों में गिरावट आई है. इसकी बड़ी वजह दुनिया के बाजारों में आई नरमी है. सोमवार को घरेलू सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई. सोने के भाव 281 रुपये और चांदी के दाम 712 रुपये प्रति किलो टूट गए.

चांदी 712 रुपये टूटी

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, सोने का भाव 281 रुपये टूट कर 41,748 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले दिन के करोबार में सोना प्रति 10 ग्राम 42,029 रुपये पर बंद हुआ था. चॉंदी भी प्रति किलो 712 रुपये टूट कर 47,506 रुपये पर आ गई. पिछला बंद भाव 48,218 रुपये प्रति किलोग्राम था।

Click