सोशल मीडिया पर फेक मेसेज बढ़ा रहे परेशानी, शरारती तत्वों पर की जाएगी कार्रवाई:डीएम एसपी

98

शरारती तत्व ब्रेकिंग न्यूज व शासन के निर्देश का हवाला भी दे रहे हैं, कुछ ही देर में इस तरह के फर्जी मेसेज कई ग्रुप में पहुंच जाते

रायबरेली

एक तरफ लोग कोरोना वायरस से निपटने की कवायद कर रहे हैं और घर में लॉक डाउन हैं। वहीं, दूसरी तरफ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर फेक मेसेज चलाकर परेशानी बढ़ा रहे हैं।
लॉक डाउन के दौरान तो इसकी बाढ़ सी आ गई है। पिछले दो दिनों से व्हाट्सएप ग्रुप पर रायबरेली समेत 12 जिलों में कर्फ्यू लगने की तो कहीं पर बिना पढ़े पास करने की जैसी कई फेक न्यूज चल रही है।

इतना ही नहीं अलग-अलग शरारती तत्व कभी एक मोबाइल कंपनी के 480 रुपये के फ्री रिचार्ज, कोरोना का इलाज जंतु विज्ञान की किताब में, चाइना, इटली, रूस से जुड़े भी फर्जी मेसेज चला रहे हैं।

कुछ ही देर में कई ग्रुप में पहुंच जाते हैं फर्जी मेसेज..

खास बात ये है कि शरारती तत्व इसके लिए ब्रेकिंग न्यूज व शासन के निर्देश का हवाला भी दे रहे हैं। कुछ ही देर में इस तरह के फर्जी मेसेज कई ग्रुप में पहुंच जाते हैं।

जिममेदारो ने बताया कि सोशल मीडिया पर गंभीर मामलों में अफवाहें फैलाने के साथ ही मजाक बनाने के कई मामले सामने आ रहे हैं।

ऐसे मेसेज और पोस्ट पर पुलिस की नजर है। सभी का ब्यौरा एकत्र किया जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click