सोहावल के लेखपालों का पत्रकारों से अभद्रता का वीडियो वायरल

1058

शिकायत कर्ताओं को डीएम से मिलने के लिए रोक रहे थे तहसील के लेखपाल
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
सोहावल के लेखपालों का पत्रकारों से अभद्रता का वीडियो वायरल। शिकायत कर्ताओं को डीएम से मिलने के लिए रोक रहे थे तहसील के लेखपाल। जिसको लेकर पत्रकारों ने जताई आपत्ति। आपत्ति जताने पर पत्रकारों से भिड़े लेखपाल।
तहसील में आयोजित डीएम व कप्तान की समाधान दिवस में शिकायत करना चाहते थे बड़ी तादाद में शिकायतकर्ता। शिकायत कर्ताओं को हर हालत में डीएम के पास नहीं पहुंचने देना चाहते थे लेखपाल। दरअसल विगत दिनों एंटी करप्शन टीम द्वारा घूसखोरी में एक कानूनगो को जेल भेजे जाने के बाद लेखपालों में है हताशा व निराशा का माहौल। लेखपालों की करतूत से पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश।

1.1K views
Click