स्कूल बने अस्पताल में मज़दूरों की दशा देखने पहुंचे डीएम

80

चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक श्री अंकित मित्तल ने आज जनपद के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करके लाक डाउन व्यवस्था का लिया जायजा। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर के पास लगभग डेढ़ सौ मजदूर जो दिल्ली से आए हुए थे उनके ठहरने भोजन पानी आदि की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश उप जिलाधिकारी कर्वी को दिए तथा कहा कि सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करा लिया जाए तत्पश्चात परम विद्या मंदिर शिवरामपुर तथा बैजनाथ भारद्वाज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बड़ी पुलिया का निरीक्षण किया जहां पर 136 लोग ठहराये गए हैं उन्होंने उक्त लोगों से खाना चाय नाश्ता आदि की जानकारी की जिसमें उन्होंने बताया कि मिल रहा है। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए उक्त विद्यालयों की साफ-सफाई तथा पेयजल व्यवस्था आदि दुरुस्त रहे इस संबंध में एक पत्र भी संबंधित विद्यालयों को जारी कर दें और यहां पर संबंधित विद्यालय के शिक्षकों को लगाया जाए इसके अलावा आप स्वयं सुपरवाइज करें। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले लोगों को ठहरने भोजन पानी आदि की व्यवस्था सभी तहसीलों में कर ले ताकि कोई समस्या ना हो। तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी कर्वी अश्वनी कुमार पांडे अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी तहसीलदार कर्वी दिलीप कुमार सहित संबंधित लोग मौजूद रहे।

Sandeep Richhariya

Click