स्तनपान सप्ताह के समापन समारोह मे पर इनरव्हील क्लब द्वारा महिलाओं को किया गया जागरूक

254

रायबरेली-स्तनपान और स्तन कैंसर के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए इनरव्हील क्लब, रायबरेली की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहर के प्रभुटाउन में हुए कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश लेप्रोसी विभाग प्रमुख डॉ. जया श्रीवास्तव ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जहां माता का दूध नवजात शिशु के लिए वरदान है वहीं स्तन कैंसर को लेकर उन्होंने महिलाओं को भ्रमित न होने की सलाह दिया। उन्होंने कहा जन्म से 6 मार्च तक निमित स्तनपान से स्तन कैंसर और डिंबग्रंथि के कैंसर के जोखिम को कम किया जा सकता है, उन्होंने बताया कि स्तनपान से हार्मोन प्रोलेक्टिन का स्राव भी होता है, जिससे महिलाएं शांत और रिलैक्स महसूस करती है। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चे के जन्म के बाद महिलाएं योग्य चिकित्सक से नियमित परामर्श लेती रहें और बिना शर्म अपनी समस्या खुल कर अपनी चिकित्सक को बताएं। इसके पूर्व इनरव्हील क्लब, रायबरेली की अध्यक्ष सीमा श्रीवास्तव में आए मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। सीमा श्रीवास्तव ने कहा महिलाओं को हर क्षेत्र मे जागरूक कर उन्हे स्वावलंबी और निडर बनाने के लिए इनरव्हील क्लब कृत संकल्पित है। कार्यक्रम अधिकारी अर्चना सिकरिया ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की सचिव अनामिका गुप्ता, एडिटर अलका द्विवेदी, इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष संध्या भार्गव, पूनम कपूर, पारुल अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, मीता श्रीवास्तव सहित सैकड़ों महिलाऐं उपस्थित रहीं। महिलाओं ने विशेषज्ञ चिकित्सक और मुख्य अतिथि डॉ. जया श्रीवास्तव से स्तनपान कराने के संबंध मे भ्रम दूर करने वाले अनेकों सवाल किए, जिस पर डॉ. जया श्रीवास्तव ने सभी को जवाब और परामर्श दिया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click