संवाद सूत्र कुरारा: वही साथी कर्मचारी उनको लेकर सीएससी इलाज के लिए गए जहां से प्राथिमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया है।
कस्बा कुरारा स्थित विद्युत सब स्टेशन में आज शाम 6 बजे एसएसओ पवन कुमार पुत्र राजा लाल निवासी कलौलीतीर कुरारा बिधुत सब स्टेशन में मनकी फीडर की लाइन चालू कर रहा था तभी मशीन में जोरदार आवाज के साथ ब्लास्टिंग होने लगी। जिससे वह चेहरे व हांथो में गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर मौजूद सहयोगी कर्मचारी उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया है। वही कार्यरत कर्मचारियों मुन्ना, संतोष, मोबीन, रविकांत, रोहित,दीपक ,कमलेश, राम आसरे, अमित, लालसिंह, ऋषभ, आदि ने बताया कि बीसो वर्ष पुरानी जर्जर मशीन होने के कारण आये दिन फाल्ट होता रहता है। इसकी जानकारी बिभागयीय अधिकारीयो को कई बार दी जा चुकीं है लेकिन इनको ठीक नहीं कराया जा रहा है और न ही इन्हें बदला जा रहा है जिसके चलते कभी भी बड़ी घटना हो सकतीं है ।
मनकी फीडर की लाइन चालू करते समय मशीन में ब्लास्टिंग हो जाने से ऑपरेटर गंभीर रूप से झुलस गया
5.1K views
Click


