हमीरपुर बार्डर के गांवो में हो रहा बालू का अवैध खनन

32

हमीरपुर , खनिज माफियाओं ने केन नदी पर बांदा जनपद की सीमावर्ती गांव गढां में अवैध रूप से बालू खनन कर करोड़ों रुपए की राजस्व की छति करने में लगे हुए हैं,जबकि इस संबंध में ग्रामीणों ने जनपद के उच्च अधिकारियों से इस मामले पर कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीरपुर जनपद के सिसोलर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गढा बांदा का सीमावर्ती गांव है इसके निकट केन नदी की जलधारा बहती है जिसमें बांदा जनपद की मोरम खदान साड़ी खादर के पट्टा संख्या 60 ठेकेदार के नाम आवंटित है। खास बात यह है कि खदान की सीमा बांदा जनपद में होने के बावजूद ठेकेदार अवैध रूप से हमीरपुर क्षेत्र में बालू का खनन कर रहा है।जिसमें करोड़ों रुपए के राजस्व की क्षति हो रही है, ग्रामीणों ने भारी विरोध करने के बावजूद भी उक्त ठेकेदार पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। इस मामले से आहत ग्रामीणों व गांव के किसान प्रधान ने लिखित शिकायत उप जिलाधिकारी मौदहा व जिलाधिकारी के यहां दर्ज कराते हुए न्याय की मांग की है। नदी में पोपलैंड,जेसीबी मशीन से नदी की जलधारा को रोक कर छाती छलनी की जा रही है जिससे जल में पलने वाले जीव जंतु की हत्या हो रही है और वही सरकारी ओहदेदार खामोश बैठे हुए हैं। वहीं अमित सिंह,विवेक,मोहित,लल्लू निषाद,रामकिशोर कुटार, नीलम सिंह,लक्ष्मी वर्मा,हरि वर्मा,बृज किशोर,मुलायम सिंह, राजाराम प्रजापति,मेडवा प्रजापति,रामपाल यादव, रमाकांत,रामबाबू यादव, शिवकुमार सहित सैकड़ो लोगों ने जल्दी कार्यवाही करने की मांग की है। इस मामले पर उप जिलाधिकारी राजेशचंद्र ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- एमडी प्रजापति

Click