हर थाने में करवाया जाएगा वृक्षारोपण – श्लोक कुमार

3321

रायबरेली-आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में लगाए गए रुद्राक्ष व चंदन के पौधे रोपित करने के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि परिसर में लगे पौधों को सुरक्षित रखकर पेड़ बनाया जा सके। इसके साथ ही परिसर की सुंदरता भी बढ़ जाए। परिसर में लगे बरगद के पौधे के चारों तरफ चौतरे में पौधे रोपित व उनका रंग रोगन करवाया जाएगा ,इसके अलावा बड़ी संख्या में कार्यालय परिसर में पौधे भी रोपित किए जाने का निर्देश जारी कर दिये हैं

खास बात यह है कि पौधरोपण में पुलिसकर्मियों ने आगे आकर हिस्सा लिया और कार्यालय परिसर में अपने हाथों से पौधे रोपित किए।

इस कार्यक्रम में डॉ रवि प्रताप सिंह,आरपी सिंह,डॉ अरुण कुमार कुरील ,अनुज मौर्य पिंकु शुक्ला,अभय सिंह ,सुशील सिंह सहित अन्य गड़मान्य लोग उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

3.3K views
Click