हर शासनादेश का अध्धयन करें अधिकारी: डीएम

53

चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील मानिकपुर के सभागार में संपन्न हुआ।

जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस जो भी समस्याएं प्राप्त हो उनको निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप किया जाये उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारी नई व्यवस्था का जो शासनादेश शासन से प्राप्त हुआ है । उसका अध्ययन कर ले । उन्होंने कहा कि उसमें यह दिया गया है कि जो पूर्व संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याओं का निस्तारण हुआ है। उनका तहसील दिवस के बाद गांव में जाकर संबंधित समस्या ग्रस्त व्यक्ति से संपर्क करके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की जानकारी कर आख्या उप जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएं और उप जिलाधिकारी जांच रिपोर्ट मुझे प्रस्तुत करेंगे यह सभी अधिकारी सुनिश्चित कर लें ।उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी अधिकारियों की गांव वार ड्यूटी लगा दी जाए और उन्हें प्रार्थना पत्र निस्तारित किए गए थे पूर्व तहसील दिवसों में उन्हें उपलब्ध करा दें ताकि वह मौके पर गुणवत्ता की जांच कर आख्या उपलब्ध करा सके ।उन्होंने यह भी कहा कि जो आज समस्याएं जिन जिन विभागों की प्राप्त हुई है। उन्हें शासन की मंशा के अनुरूप समय सीमा के अंदर गुणवत्ता युक्त निस्तारण कराएं।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विनोद कुमार उप जिलाधिकारी मानिकपुर संगम लाल गुप्ता जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

तदोपरांत जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए ग्राम पंचायत कोलगदहिया तथा ऐचवारा ग्राम पंचायत के अंतर्गत शासकीय जमीन का निरीक्षण किया । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडे मानिकपुर संगम लाल गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार सहित संबंधित लोग मौजूद रहे।

Sandeep Richhariya

Click