हाइटेंशन तार टूटे, डिस्क पंक्चर और इंस्युलेटर फटा

15

पचास से अधिक गांवों की बिजली ठप , भीषण उमस में लोग हलाकान

बेलाताल ( महोबा ) । बारिश का मौसम और बिजली विभाग का जिले में छत्तीस का आँकडा है। बारिश होते ही कुलपहाड तहसील में घंटों बिजली गुल हो जाती है। शनिवार की शाम को आधा घंटा पानी क्या बरसा हाइटेंशन तार टूट गए। डिस्क पंक्चर हो गई और इंस्युलेटर फट गया। लाडपुर के निकट तार टूट गए। जिस कारण कुलपहाड में १२ घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. बेलाताल क्षेत्र के तो पचास से अधिक गांवों की आपूर्ति ठप पडी है। विभाग के कर्मचारियों के अनुसार कुलपहाड – महोबा मैन लाइन में खराबी आ गई थी। लोग परेशान रहते कि बारिश की दुआ न करें तो खेती से जुडा आदमी खाएगा क्या दूसरी तरफ पानी बरसता है तो बिजली व्यवस्था रसातल में चली जाती है। रिमझिम फुहार पडते ही बिजली अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी जाती है। सभी वरिष्ठ अधिकारियों नॆ महोबा में अपना निवास बना रखा है ऐसे में बिजली आए या न आए उनकी बला से। बिल दो साल से चौगुने आने लगे हैं। बिजली कटौती इसके बाद फाल्ट के कारण लोगों को आए दिन बिजली परीक्षा देनी पडती है।

Rakesh Kumar Agrawal

Click