हाईस्कूल में आरबीपीएस की पावनी गुप्ता ने 96 फीसदी अंकों के साथ किया टॉप

7504

गौरी खरे रहीं दूसरे स्थान पर नित्या गोयल ने पाया तीसरा स्थान

कुलपहाड ( महोबा ), नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने मंगलवार को घोषित हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी मेधा का परिचय दिया। स्कूल की छात्रा पावनी गुप्ता ने 96 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया। विद्यालय के प्रिंसिपल अमित कुमार अग्रवाल के अनुसार स्कूल की छात्रा गौरी खरे ने 95.4 फीसदी अंकों के साथ दूसरा व नित्या गोयल ने 94. 4 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। अंश स्वर्णकार ने 94 फीसदी अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया।

जबकि निहारिका यादव व राशि उपाध्याय ने 93. 8 फीसदी अंको के साथ संयुक्त रूप से पांचवा स्थान हासिल किया। 92.8 फीसदी अंक हासिल कर मृगांक राजपूत छठे स्थान पर रहा। जबकि गौरवी गुप्ता एवं महक चंसौरिया ने 91.6 फीसदी अंक हासिल कर संयुक्त रूप से सातवां स्थान हासिल किया। आठवें स्थान पर भी संयुक्त रूप से दो छात्रों ने कब्जा किया। अंशुल गुप्ता एवं प्रियांशु नामदेव दोनों ने 90.8 फीसदी अंकों के साथ आठवां स्थान पाया।

नवें स्थान पर विद्यालय के तीन छात्रों ने एक साथ कब्जा किया। औनिक अग्रवाल , अनिकेष सोनी व निकेत पाठक तीनों ने 89.4 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से नवां स्थान हासिल किया। विद्यालय के निदेशक राकेश कुमार ने परीक्षा परिणाम का श्रेय छात्रों की मेहनत , शिक्षकों के समर्पण व प्रबंधन के निर्देशन को देते हुए कहा कि परिणाम आशानुरूप रहा।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

7.5K views
Click