राकेश कुमार अग्रवाल
बेलाताल (महोबा) थाना क्षेत्र के खिरिया गाँव की बहादुर की बगिया से हार जीत का दांव लगा रहे 8 जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा।
थाना अजनर की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर खिरिया गाँव मे आठ जुआरियों रामकुमार मगरिया, दर्शन सिह रावतपुरा, दीपेन्द्र रावतपुरा, प्रेमनारायण खिरिया, बाबूलाल मगरिया, कैलाश मगरिया, बृजभूषण खिरिया व जयप्रकाश खिरिया को दांव लगाते धर दबोचा। पुलिस ने फड से 7410/- व तलाशी में 1510 एवं एक तास की गड्डी बरामद की।
1.5K views
Click


