हुजूर हमका मजदूरी दिला दियो नहीं खाना कैसे खाइब अब…

77

न्यूज डेस्क – प्रदेश सरकार भले ही गरीब, मजदूरों के लिए कई योजनाएं संचालित कर अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन धरातल पर मनरेगा में मजदूरी करने के बावजूद मजदूरी नहीं मिल रही, मजदूरी के लिए गरीब मजदूर साहब के दरबार की गणेश परिक्रमा करने को मजबूर हैं, ऐसा ही मामला डलमऊ तहसील क्षेत्र में प्रकाश में आया है जहां मनरेगा की मजदूरी का भुगतान न होने से गरीब मजदूर परेशान हैं।

तहसील डलमऊ, ब्लाक लालगंज और भटकते मजदूर

डलमऊ विकास खंड़ क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव निवासिनी रामपती, संतोषा व रामदुलारी ने सोमवार को डलमऊ एसडीएम सविता यादव से मनरेगा में काम करने के बावजूद मजदूरी न देने मिलने की शिकायत करते हुए, मजदूरी दिलाए जाने की गुहार लगाई है, शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी महज जांच कराने का आश्वासन देकर मजदूरों को लौटा दिया, लालगंज ब्लाक होने के कारण लोग इधर उधर भटकने को मजबूर हैं, जांच कब होगी किसी को कुछ पता नहीं।

मैडम के संज्ञान में अब आया है मामला

डलमऊ उपजिलाधिकारी सविता यादव ने बताया कि मजदूरी न मिलने की शिकायत संज्ञान में है, बीडिओ लालगंज को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, आवश्यक कार्यवाही करवाकर हरसम्भव मदद की जाएगी, फिलहाल अधिकारियों के कोरे आश्वासन के बीच गरीब मजदूर पिसने को मजबूर हैं।

Devesh

Click