हृदय गति रुकने से व्यवसायिक की मौत

3865

डलमऊ रायबरेली – हृदय गति रुक जाने की वजह से एक व्यवसाय की अचानक मौत हो गई घुरवारा गांव निवासी आनंद मौर्य ऑटोमोबाइल्स का काम करते थे सुबह रोज की बात उठकर दूध लाने के लिए भी निकले थे कुछ देर बाद अचानक हृदय गति रुक जाने की वजह से हालत बिगड़ गई परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी अचानक हुई मौत से पारिवारिक जनों में हड़कंप मच गया है।

रिपोर्ट-  विमल मौर्य

3.9K views
Click