ज़मीन के कब्जे को लेकर हुए विवाद में चार लोगों को भेजा जेल

3682


परशदेपुर(रायबरेली) डीह थाना क्षेत्र के चौकी प्रभारी परशदेपुर ने ज़मीन के कब्जे को लेकर हुए विवाद मे चार लोगो को जेल भेज दिया।जानकारी के अनुसार एक दिन पहले चौकी क्षेत्र के रैधरा रसीदपुर में ज़मीन को लेकर विवाद हो गया था जिसमे कार्यवाही करते हुए चार लोगों को जेल भेज दिया गया।परशदेपुर चौकी इंचार्ज रावेन्द्र सिंह ने बताया की मनमोहन सिंह पुत्र छेदी सिंह निवासी रैधरा रसीदपुर तथा शुभम तिवारी ,सोहिल तिवारी आदित्य तिवारी पुत्र राजेश तिवारी निवासी रैधरा रसीदपुर थाना डीह जनपद रायबरेली में आपस मे ज़मीन के कब्ज़े को लेकर विवाद हो गया था।मौके पर जाकर समझाया बुझाया लेकिन ना मानने पर इन सब का चालान कर दिया गया है अगर इन लोगों की गिरफ्तारी ना की जाती तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी।

3.7K views
Click