रायबरेली –16 तारीख को एसटीएफ लखनऊ पुलिस टीम व रायबरेली पुलिस टीम के सहयोग से थाना गुरुबक्शगंज क्षेत्रान्तर्गत अटोरा बुजुर्ग के निकट से अन्तर्राज्यीय गैंग के 04 गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार गिरफ्तारी के दौरान तस्करो के पास से 101 किलोग्राम अवैध गांजा पकड़ा गया है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत बाजार में लगभग एक करोड रुपए बताई जा रही है वही तस्करों के पास से एक स्विफ्ट डिजायर व इनोवा गाड़ी भी बरामद हुई है
गिरफ्तार किये तस्करो मे किशोर कुमार मेहर पुत्र वीरामणि मेहर निवासी थाना पट्टी पड़ा थाना कोतवाली नगर जनपद सोनपुर उड़ीसा,कम्पल बगरती पुत्र अकरुरा बगरती निवासी बारीगांव थाना उलुण्डा जनपद सोनपुर उड़ीसा,तुसार महापात्रा पुत्र बद्रीप्रसाद महापात्रा निवासी गौड़ाघाट पड़ा थाना कोतवाली नगर जनपद सोनपुर उड़ीसा,मानस महापात्रा पुत्र टीटू महापात्रा निवासी मुंडीपडर थाना मनमुंडा जनपद बोध उड़ीसा को संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया गया है। तस्करो के विरूद्ध थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली पर मु0अ0सं0-192/2025 धारा-8/20/25/29/60(3) एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज़ कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है
अनुज मौर्य रिपोर्ट