1200 ग्राम गाँजे के साथ पकड़ा गया युवक

1985

Report By – Shamsi Rizvi

परशदेपुर (रायबरेली) डीह थाना की पुलिस चौकी परशदेपुर के चौकी प्रभरी पंकज राज शरद ने मुखबिर की सूचना पर अवैध गांजे के साथ एक युवक को पकड़ कर जेल भेज दिया।

शनिवार को परशदेपुर चौकी के अंतर्गत सई नदी के पुल पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी पी0आर0शरद ने चेकिंग के दौरान विनोद गौड़ पुत्र रामफेर निवासी पीरानागर थाना सलोन को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके कब्जे से 1200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।चौकी प्रभरी पंकज राज ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि इससे पहले भी सलोन पुलिस द्वारा अवैध गाँजे के साथ जेल भेजा गया था।गिरफ्तार करने वाली टीम में आरझी सुखराम,रघुनाथ सिंह, अभिषेक भास्कर, जितेंद्र कुमार, संदीप निषाद चौकी प्रभारी के साथ मौजूद रहे।

2K views
Click