15 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

4652

3 कुंतल लहन नष्ट किया गया-

रिपोर्ट :- हरिश्चंद्र राजपूत

हमीरपुर । अवगत कराना है कि थाना मौदहा पुलिस द्वारा चंद्रावल नदी के किनारे ग्राम छिमोली में अवैध शराब निर्माण की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त शिवकुमार उर्फ शुकरू निषाद पुत्र परशुराम निषाद निवासी ग्राम छिमौली थाना मौदहा जनपद हमीरपुर को शराब बनाते हुए उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक प्लास्टिक की पिपिया में 15 लीटर कच्ची महुआ शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए तथा मौके से शराब बनाने के लिए रखा हुआ लगभग 3 कुंतल लहन नष्ट किया गया। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-342/20 धारा-60 (2)आबकारी अधिनियम

में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-उ0नि0 श्री रामकिशन यादव
2-उ0नि0 श्री महेंद्र कुमार,
3-उ0नि0 श्री रामनारायण मिश्र
4-मउ0नि0 कल्पना सिंह
4-कां0 अमित सिंह
5- म0कां0 प्रतिभा सिंह

4.7K views
Click