1998 से चल रही गांधी विद्या संस्थान पर कब्जे की लड़ाई

39

वाराणसी। संघियों को गांधी के हर केंद्र पर कब्जा चाहिए। 4 बार हम लोगो ने राजघाट परिसर से इन्हें भगाया, पहले प्रो केडिया और कपिल मिश्रा के पिता रामेश्वर मिश्र पंकज घुसाये गए वाजेपयी सरकार में सारा विवाद उन्होंने खड़ा किया। उनको समर्थन दे कर सरकार ने वहां नॉकरी से बोर्ड द्वारा निकालने के बावजूद बनाये रखा।

उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग को दिया वो दो दिन में भग गए, फिर संस्कृत भारती को दे दिया कैम्पस उन्हें भगाया, एम्बिशन इंस्टिट्यूट को किराए पर दे दिया, उनको भगाया फिर पीएसी को दे दिया, उनको भगाया फिर आखिर विजय किरण आनंद जी और यूपी सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री की मदद से केडिया के कब्जे से मुक्त कराया गया था लेकिन आज भी कोर्ट केस चल रहा है, 10 साल बाद कमिश्नर को जबरन कब्जा किया है।

इस सारे मामले में राम बहादुर राय शुरू से रुचि रखते हैं। सारी कार्यवाही राम बहादुर राय की मदद से की जा रही है।

  • राजकुमार गुप्ता
Click