20 लेखपालों का कार्यक्षेत्र एसडीएम ने बदला

3711

अयोध्या:———-
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
रूदौली तहसील में काफी संख्या में लेखपालों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।एसडीएम स्वप्निल यादव ने ग्राम कूढा सादात गाव में खलिहान और सड़क गढ़े की आरक्षित भूमि पर पटाई रोकने में असफल रहने वाले लेखपाल मुन्नालाल को कुढ़ा सादात से कैथी का क्षेत्र बदलते हुए तहसील के 20 लेखपालों के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया है। एक ही क्षेत्र में वर्षों से जमे लेखपालों के कार्य क्षेत्र बदल दिए गए हैं।लेखपाल वेद प्रकाश को मांगी से पचलो,राम शंकर गुप्त को मीसा से कसारी,अमित तिवारी को सरैठा से नेवाजपुर, सीमा पांडेय को एथर से पुराय, यशवंत को नगर से टीकर, रामलखन को तालगांव से खण्ड पिपरा,महेंद्र वर्मा को अहरौली से भौली,सुनील सिंह को कैथी से दशरथमऊ,राम वृक्ष मौर्य को हयातनगर से भेलसर,मुन्नालाल को कुढ़ा सादात से कैथी, कुलदीप सिंह को गेरौंडा से नगर, नीलिमा गौंड को भौली से सराय मुगल,नकछेद को भवानीपुर से मवई,विजय कुमार को मवई से भवानीपुर,शिवकुमार को मीरमऊ से तालगांव,सूर्यकुमार को पटरंगा से मांगी,योगेश कुमार को नेवाजपुर से लखनीपुर,अंकित श्रीवास्तव को अमराई गांव से मीसा,नमिता पांडेय को न्यौती से राजस्व कार्यालय संबद्ध किया गया है।एसडीएम ने बताया कि निहित प्राविधानों,शिकायतो के अन्तर्गत जनहित में कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।

3.7K views
Click