कच्चा मकान गिरने से 21 बकरियों की मौत

21

सरीला, हमीरपुर। बीते तीन दिन से हो रही बरसात से सरीला क्षेत्र के हरसुडी गांव में कच्चा मकान गिर जाने से 21 बकरियों की मलबे में दबकर मौत हो गई है। इस बरसात से ग्रामीणों का लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है।

सरीला क्षेत्र के हरसुंडी गांव निवासी रामबाबू यादव बकरी पालन का काम करते है। बरसात के कारण उनका मकान जमींदोज हो गया और उसकी बकरियां मलबे में दब गई।

रामबाबू ने बताया कि उसकी 28 बकरियां थी जिनमें 7 बकरियां घायल निकाल ली गई और 21 की मौत हो गई। लेखपाल ने मौके पर बकरियों की कीमत 3 लाख रुपया आंकी। इसी तरह महेन्द्र राजपूत का कच्चा मकान गिर गया। गांव के करन यादव का कच्चा मकान भी गिरकर धारासयी हो गया।

लेखपाल ने सभी के नुकसान का मुआवजा दिलाने की बात कही है । क्षेत्र के कई गांवों में पानी का कहर इस कदर बरपा कि लोगों को रहने के आशियाने छिन गये और काफी नुकसान हुआ। 

रिपोर्ट- एमडी प्रजापति

 

Click